नायब तहसीलदार लक्ष्मीनारायण यादव को सौंपा ज्ञापन
बुहाना, [राजेंद्र जांगिड़ ] कस्बे के मनरेगा मजदूरों को कम मजदूरी मिलने पर सैकड़ों की संख्या में महिला – पुरुष अपनी पीड़ा सुनाने एसडीएम कार्यालय पहुंचे। एवं नायब तहसीलदार लक्ष्मीनारायण यादव को ज्ञापन सौंपा। मजदूरों ने बताया कि वह प्रात: सात बजे से दोपहर एक बजे तक काम करते हैं। जोहड़ खुदवाई में पूरी मिट्टी निकालकर टास्क पुरा करते हैं। और मेट मैस्ट्रोल में पुरा टास्क भरता है।लेकिन जेटीओ पर आरोप लगाया कि वह उनके काम को कम दर्ज करने पर उनकी मजदूरी 115-120 रुपए प्राप्त आती है। जबकि सरकार द्वारा पुरा टास्क करने पर 220 रुपए मजदूरी देने का प्रावधान है। 115-120 रुपए देने से नरेगा मजदूरों का शोषण हो रहा है। करणी सेना जिला अध्यक्ष गिरवर सिंह तंवर ने कहा की समय रहते नरेगा मजदूरों को पूरी मजदूरी नहीं दी गई, तो धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा। इस अवसर पर कमला देवी, संतरा देवी , सुमित्रा देवी, विनोद रेशमी, संतरा, भतेरी , गीता देवी, संतोष भरपाई, खजानी, मुन्नी देवी कोशला देवी, अनीता, सुनील, अनारी ,सुनिता, रजनेश, मोनिका,गुड्डी, ईन्द्रो, रामकोरी, रजा देवी, देवेन्द्र, साधुराम, सुनील सहित सैकड़ों मजदूर मौजूद थे।