पिरामल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बगड़ में
बगड़, कस्बे में स्थित पीरामल गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल सीबीएसई में कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। हब ऑफ लर्निंग के अंतर्गत सहयोगी विद्यालय बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी की टीचर कम काउंसलर तनुश्री के निर्देशन में कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। कक्षा 10 से 12 की छात्राओं को तनुश्री ने छात्राओं को परामर्श दिया कि वे स्वयं की योग्यता रुचि को पहचान कर निर्णय लें कि वे कक्षा 10 के बाद किस वर्ग में प्रवेश ले तथा 12वीं के पश्चात वे किस क्षेत्र में जाकर अपने भविष्य का निर्माण करने का प्रयास करें। उन्होंने छात्राओं को स्वयं के विकास में आई क्यू से ज्यादा ई क्यू पर ध्यान देने के लिए कहा और अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखते हुए अपनी छुपी हुई प्रतिभाओं को निखार कर उन्हें प्रगति का माध्यम बनांने का आह्वान किया। विभिन्न चार्टो के माध्यम से कला, विज्ञान, वाणिज्य वर्ग के विषयों व उनका अध्ययन करके उनके आगे जाकर उनसे होने वाले लाभों की जानकारी दी। कई छात्राओं ने भविष्य निर्माण संबंधित विभिन्न प्रकार के प्रश्न भी प्रश्न भी पूछे जिनका जवाब तनुश्री ने बड़ी सहजता से दिया। छात्राओं की अन्य जिज्ञासाओं का भी समाधान किया। कार्यशाला में विद्यालय के प्रशासक रामेंद्र यादव प्राचार्य मीनाक्षी शर्मा एवं स्कूल स्टाफ उपस्थित था।