लीजधारी की हत्या करने जाते समय दबोचा
कब्जे से चार देसी कट्टे व 11 जिंदा कारतूस किए बरामद
हरियाणा के महिपाल व सुभाष उर्फ पप्पू को दबोचा
हरियाणा नंबरों की गाड़ी से आए थे सवार
झुंझुनूं स्पेशल पुलिस टीम व खेतङीनगर थाना की टीम ने किया गिरफ्तार
खेतड़ी, [जयंत खाखरा ] स्पेशल झुंझुनूं टीम व खेतड़ी नगर पुलिस ने फिल्मी स्टाईल में दो खुखार आरोपियों का पिछा कर हथियार सहित गिरफ्तार कर बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले रोक लिया। थानाधिकारी किरणसिंह याद व ने बताया कि स्पेशल टीम के हैंड कांस्टेबल शशिकांत शर्मा ने करीब साढे तीन बजे सूचना दी कि सिंघाना से खेतड़ी की तरफ एक एचआर नंबर की सफेद गाड़ी में पचेरी थाने के रायपुर ठेके पर लुट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी आ रहे है। सूचना पर आजाद मार्केट स्थित बाल्मीकि बस्ती के पास नाकाबंदी की। सिंघाना की तरफ से एचआर 22 पी 5284 नंबर की सफेद टाटा टेरिगा गाड़ी आती हुई नजर आई। पुलिस की गाड़ी को देख कर आरोपी अपनी गाड़ी को सिंघाना की तरफ घुमाने की कोशिश की तो आरोपियों का पिछा कर रही स्पेशल टीम व एचसी शशिकांत ने अपनी निजी गाड़ी आरोपियों की गाड़ी के सामने लगा कर रोक लिया। आरोपी गाड़ी से उतर कर भागने का प्रयास किया तो बागौत थाना कनिना महेंद्र गढ हरियाणा निवासी महिपाल (35) पुत्र सत्यवीर गुर्जर एवं मुसनोता नांगल चौधरी महेंद्रगढ हरियाणा निवासी सुभाष उर्फ पप्पु (47) पुत्र जगदीश ब्राह्मण दोनों आरोपियों को दबोच लिया। आरोपियों की तलाशी लो तो महिपाल गुर्जर के पास से तीन देशी कट्टे व सुभाष उर्फ पप्पू के पास से एक देशी कट्टा बरामद किया साथ ही 11 जिंदा कारतुस बरामद किए। थानाधिकारी किरणसिंह यादव ने बताया कि आरोपियों से पुछताछ में सामने आया है कि धमाला की ढाणी तन पपुरना के लीजधारी शेरसिंह राजपूत की हत्या करने जा रहे थे। आरोपियों की शेरसिंह राजपूत के साथ पुरानी रंजीश सामने आ रही है। दोनों आरोपी आदतन अपराधी है, इनके खिलाफ हरियाणा में कई मामले दर्ज है साथ ही पचेरी थाना के रायपुर ठेके पर दो अक्टुबर को हुई लुट की वारदात में दोनों शामिल थे।