सालासर, [सुभाष प्रजापत ] थाना क्षेत्र में युवक का अपहरण कर उससे मारपीट और लूट का मामला सामने आया है। नरेन्द्र (28) पुत्र हरिप्रसाद स्वामी निवासी सालासर ने रिपोर्ट में बताया कि तीन दिसम्बर की रात करीब 8.30 बजे वह खाना खाकर घर से बाहर निकला। इस दौरान वहां पर एक स्विफ्ट कार आई। जिसमें 3 लड़के सवार थे। उन्होंने उसे पकड़कर गाडी के अन्दर डाल लिया। हो-हल्ला करने पर वहां पर बाबूलाल राव, गोपाल ढाका और उसका भाई कृष्ण कुमार भी आ गए। लेकिन बदमाशों ने कार को भगाते हुए उसके साथ लात घूसों से मारपीट की और सीट के बीच में नीचे पटक कर मोबाइल फोन छीन लिया। साथ ही गले में पहनी सोने की चैन लूट ली और पर्स में रखे 40 हजार रुपए और एक सोने की बाली निकाल ली।बदमाश उसे मारपीट करते हुए लक्ष्मणगढ़ रोड पर ले गए। कुछ देर बाद उन्होंने उसके मोबाइल फोन से उसके भाई के नम्बर पर फोन करके कहा कि तेरा भाई हमारे कब्जे में है। इसको जिन्दा रखना है तो 5 लाख रुपए लेकर जाजोद स्टैण्ड पर आओ। उसका भाई पैसे लेकर सालासर सालासर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचा तो उन्होंने चलती गाड़ी से उसे नीचे फेंक दिया। जिससे उसको चोटें लगी है। पुलिस के पीछा करने पर बदमाश गाड़ी छोड़ भाग निकले।