Breaking Liveझुंझुनूताजा खबरराजनीतिविशेषवीडियो

Video News – झुंझुनू में हिंदू हुंकार बंद करो बांग्लादेश में अत्याचार

पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी बोले – रक्त बीजो को सावचेत करो वरना हिंदू संगठित होकर उनकी औकात दिखाएगे

भाम्बू ने डाली बांग्ला देश को चुनौती देखिये वीडियो में –

झुंझुनू, झुंझुनू जिला मुख्यालय पर आज बांग्लादेश में हो रहे अल्पसंख्यक समाज और विशेष रूप से हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में सर्व हिंदू समाज द्वारा आक्रोश प्रकट करने के लिए रैली का आयोजन किया गया। संत सानिध्य में रैली जेपी जानू स्कूल के बाहर से शुरू हुई और झुंझुनू जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंची। जहां पर भजन कीर्तन और हनुमान चालीसा पाठ किया गया एवं संक्षिप्त में सभा भी की गई। इस अवसर पर स्वामी अर्जुन दास महाराज ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार किए जा रहे हैं। भारत सरकार द्वारा इस मामले में ठोस प्रयास किए जाने चाहिए वहां पर संतों को जेल में ठूसा जा रहा है। हम इसकी निंदा करते हैं। वही सभा स्थल पर वक्ताओं का कहना था कि प्रशासनिक और न्यायिक स्तर पर बांग्लादेश में हिंदुओं की उपेक्षा की जा रही है। जबरन इस्कॉन मंदिर के आचार्य को जेल में डाल दिया गया है और कोई भी वकील केस लेने को तैयार नहीं है जिसके चलते यह मामला मूलभूत अधिकारों के हनन से तो जुड़ा हुआ है ही साथ ही मानव अधिकारो के विरुद्ध भी है। अतः भारत सरकार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कूटनीति प्रयास करके इस पर रोक लगनी चाहिए। वहीं सभा स्थल पर ही राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम संतो के द्वारा ज्ञापन भी अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सौपा गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार और मां बहनों के साथ बलात्कार और मान सम्मान में दुर्व्यवहार किया जा रहा है। उसके विरोध में यह प्रदर्शन किया गया है। आज हमने चेताने का प्रयास किया है, रक्त बीजो को सावचेत करे वरना हिंदू संगठित होकर उनकी औकात दिखाएगे और उनको नेस्तनाबूद करने का काम हिंदू सनातनी लोग कर देंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस हिंदू समाज की रैली के शार्दुल छात्रावास से शुरू होने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्टर वायरल हो रहे थे लेकिन वहां से यह रैली शुरू नहीं होकर जेपी जानू स्कूल के बाहर से प्रारंभ हुई और शार्दुल छात्रावास पर पुलिस का पहरा भी नजर आया। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू

Related Articles

Back to top button