अपराधचुरू

नाकेबंदी के दौरान कैश और चांदी पकड़ी, एक कार भी जब्त

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सुजनागढ़ कोतवाली थाना पुलिस ने शुक्रवार की शाम डीएसपी शकील अहमत खान और सीआई मुकुट बिहारी मीणा के नेतृत्व में छापर तिराहे पर नाकाबंदी के दौरान दो युवकों से एक लाख 40 हजार रुपए नगद और एक किलो 404 ग्राम चांदी जब्त की।डीएसपी खान ने बताया कि युवक कन्हैया लाल जोशी निवासी चाड़वास छापर से सुजानगढ़ की तरफ गाड़ी से आ रहा था। छापर तिराहे पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें कैश और चांदी मिली। पुलिस ने कन्हैयालाल और उसके साथ गाड़ी में बैठे कुंदनाराम नायक निवासी छापर को पकड़ कर कैश, चांदी और मारुति एर्टिगा कार जप्त कर ली।डीएसपी शकील अहमद खान ने बताया कि आगामी चुनावों को देखते हुए चुनाव आयोग और पुलिस मुख्यालय की ओर से कई तरह के निर्देश जारी किए गए हैं। जिसके अन्तर्गत अवैध शराब, नकदी और हथियारों आदि को जप्त करने की कार्रवाई सभी जिलों में चल रही है। इसी के तहत सुजानगढ़ के आसपास से निकलने वाले नेशनल और स्टेट हाइवे सहित प्रमुख चौराहों पर रात दिन नाकाबंदी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button