ताजा खबरसीकर

जीवन में मिले अवसरों को हाथ से नहीं जाने दें – कुलपति प्रो. राय

शेखावाटी विश्वविद्यालय में कॅरियर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

सीकर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय और इंस्टीट्यूट ऑफ़ कंपनी सेक्रेटरीज़ ऑफ़ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान एक दिवसीय कॅरियर अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित किया गया। वाणिज्य और प्रबंधन क्षेत्र में कॉलेज और विवि के विद्यार्थियों को कॅरियर के संभावित अवसरों और चुनौतियों से अवगत कराने उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती और पंडित दीनदयाल उपाध्यायजी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर पीडीयूएसयू के कुलपति प्रो. (डॉ.) अनिल कुमार राय ने छात्रों के लिए एक बड़ा अवसर बताते हुए कॅरियर अवेयरनेस प्रोग्राम की सराहना की। कुलपति प्रो. राय ने कहा कि स्टूडेंट्स जीवन में मिले अवसरों को हाथ से नहीं जाने दें, उन्हें मौंकों को गंवाना नहीं चाहिए। उन्होंने घोषणा की कि विश्वविद्यालय भविष्य में छात्रों के लिए एक कॅरियर अवेयरनेस मेला आयोजित करेगा, जहां विभिन्न क्षेत्रों के पेशेवर छात्रों को कॅरियर विकल्पों की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम छात्रों के लिए प्रेरणादायक कदम है। उन्होंने विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों, डॉ. सुनीता पांडेय, आईसीएसआई सदस्यों सीएस राहुल शर्मा, सीएस गोविंद मिश्रा और स्वयंसेवकों सीए यश मिश्रा और सीए पंकज भाटरा के प्रयासों की सराहना की।

कार्यक्रम में 750 से अधिक छात्रों ने ऑनलाइन पंजीकरण किया और बड़ी संख्या में भाग लिया। उद्घाटन समारोह में प्रो. डॉ. अनिल कुमार राय (कुलपति, पीडीयूएसयू), प्रो. डॉ. रविंद्र कटेवा (उप रजिस्ट्रार, एकेडेमिक पीडीयूएसयू), सीएस राहुल शर्मा (आईसीएसआई क्षेत्रीय परिषद सदस्य), सीएस गोविंद मिश्रा (आईसीएसआई सदस्य), सीएस वंदना नाहारिया (कार्यक्रम संयोजक), डॉ. सुनीता पांडेय (प्राचार्य, राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय, सीकर), सीए पंकज भाटरा, और सीए यश मिश्रा उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि डॉ. सुनीता पांडेय ने छात्रों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने छात्रों को वाणिज्य और कंपनी सचिवता जैसे क्षेत्रों में करियर विकल्पों का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

प्रतिभागी कॉलेज
कार्यक्रम में सीकर जिले के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में वेदांत पीजी कॉलेज, रींगस, राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय, सीकर, शेखावाटी पीजी कॉलेज, सीकर, शोभासरिया इंजीनियरिंग कॉलेज, सीकर, जे बी शाह गर्ल्स पीजी कॉलेज, सीकर, पोद्दार कॉलेज, नवलगढ़, रामादेवी कॉलेज, सीकर, श्री टोडरमल पीजी कॉलेज, उदयपुरवाटी, मंडावा कॉलेज, मंडावा आदि कॉलेजों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

व्यावसायिक अवसरों की जानकारी दी
कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता सीएस राहुल शर्मा ने कंपनी सचिव (CS) पेशे की बढ़ती प्रासंगिकता और उद्योग में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने सीएस पाठ्यक्रम के विभिन्न चरणों और इसके द्वारा प्रदान किए जाने वाले व्यावसायिक अवसरों की जानकारी दी।
सीएस गोविंद मिश्रा और सीएस वंदना नाहारिया ने अपने अनुभव साझा किए, जिससे छात्रों को इस क्षेत्र की व्यावहारिक समझ प्राप्त हुई।
कार्यक्रम के अंतर्गत, सीए पंकज भाटरा और सीए यश मिश्रा ने इंटरएक्टिव कार्यशाला का नेतृत्व किया। दोनों ने करियर योजना बनाने, सही करियर विकल्प चुनने, और विशेषज्ञता प्राप्त करने के महत्व पर छात्रों को मार्गदर्शन दिया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कैसे सही दिशा में कदम बढ़ाने से प्रतिस्पर्धी कॉर्पोरेट माहौल में सफलता सुनिश्चित की जा सकती है।

Related Articles

Back to top button