झुंझुनूताजा खबर

महात्मा ज्योतिबा फुले भारत रत्न के हकदार – प्रदीप सैनी

झुंझुनूं, गांधी चौक स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले सभाग्रह फौज का मोहल्ला में महिला शिक्षा के जनक महात्मा ज्योतिबा फुले की 135वीं पुण्यतिथि मनाई गई। जिला सैनी समाज संस्था की ओर से आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्षद प्रदीप कुमार सैनी थे। अध्यक्षता पार्षद मनोज सैनी ने की। विशिष्ट अतिथि पार्षद विजय सैनी, पार्षद ताराचंद खडोलिया, बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष नगेंद्र सैनी थे। मुख्य अतिथि प्रदीप सैनी ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले भारत रत्न के हकदार हैं। भारत सरकार को योग्यता के आधार पर भारत रत्न प्रदान करना चाहिए। महात्मा फुले उस जमाने में शिक्षा के द्वारा दलितों के खोले, जिस समय उनके लिए शिक्षा संभव ही नहीं थी। कार्यक्रम में पार्षद विजय सैनी ने बताया कि लोकतंत्र में आज शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार सबको है। उसका श्रेय फुले दम्पति को जाता है। पुण्यतिथि कार्यक्रम में रणधीर कारोडिया, पेंशन समाज के जिला महामंत्री चन्द्र प्रकाश, वरिष्ठ अध्यापक सुरेश कुमार सैनी, वीरेंद्र सिंह सैनी, केहर सिंह तोमर, आकाश कुमार सैनी, दिनेश सैनी बड़ागांव आदि ने महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवन पर प्रकाश डाला। संचालन संजय सिंगोदिया ने किया।

Related Articles

Back to top button