चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

ढूकिया हॉस्पिटल में चिरंजीवी के तहत गुर्दे का कैशलेश ऑपरेशन

झुंझुनू, ढूकिया हॉस्पिटल में आलमपुर चिड़ावा निवासी रोहिताश का चिरंजीवी योजना के तहत 5 सितंबर को गुर्दे का निःशुल्क यानी कैशलेश ऑपरेशन हुआ। रोहिताश ने बताया कि उसने जो लापरवाही बरती उसका नतीजा है एक गुर्दा निकलवाना पड़ा। रोहिताश ने लोगों से अपील कि है कि गुर्दे में पत्थरी या कोई भी दिक्कत हो तो तुरंत चिकित्सक को दिखाये। काफी समय से परेशानी से झूझ रहे रोहिताश को 3 सितंबर को ढूकिया हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया जहां पर 5 सितंबर को हॉस्पिटल के यूरोलोजिस्ट डॉ उमराव सिंह कुल्हरी व सर्जन डॉ अमित चौधरी व डॉ राहुल चौधरी ने दूरबीन से सफल ऑपरेशन कर खराब हो चुके गुर्दे को बाहर निकाला। डॉ कुल्हरी ने बताया कि ज्यादा समय तक पथरी रहने से रोहिताश का एक गुर्दा बिल्कुल खराब हो चुका था जिसको दूरबीन से ऑपरेशन कर निकाला गया। समय पर इलाज लिया होता तो गुर्दा खराब नही होता। उन्होंने बताया कि पेशाब में जरा भी गड़बड़ी दिखे तो उसे अनदेखा न करे तुरन्त चिकित्सक को दिखाये ।। ढूकिया हॉस्पिटल की संचालक डॉ मोनिका ढूकिया ने बताया कि ढूकिया हॉस्पिटल में नियमित सभी चिकित्सिय सेवाएं उपलब्ध हैं।

Related Articles

Back to top button