झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

विद्यार्थी जीवन में रचनात्मकता व कल्पनाशीलता का विकास होना आवश्यक है – इंजी ढूकिया

न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल में ‘‘सटरडे एक्टिविटी’’ के अन्तर्गत

झुन्झुनूं, न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल में ‘‘सटरडे एक्टिविटी’’ के अन्तर्गत जूनियर ग्रुप में कैलिग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें दीप्ती पुत्री मुकेश ने प्रथम स्थान आलिया पुत्री आसिफ ने द्वितीय स्थान व रुही पुत्री विकास ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह सीनियर ग्रुप ने ‘‘बेस्ट आउट ऑफ द वेस्ट’’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सोमेश पुत्र प्रदीप एवं रिंकू पुत्री राकेश ने प्रथम स्थान, सुप्रिया पुत्री दलीप व रिया पुत्री विनोद ने द्वितीय स्थान तथा अनुष्का पुत्री सुदेश व निखिल पुत्र जगदीश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों के छात्र जीवन में रचनात्मकता और कल्पनाशीलता का विकास होता है और वे भविष्य में वेस्ट मैटेरियल को रिसाईकिल व रीयूज करके पर्यावरण का संरक्षण करना भी सीखते है, जो कि हमारे लिए अत्यन्त उपयोगी है। इस अवसर पर सहायक अभियन्ता इंजी. ज्योति ढूकिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय, प्रिंसिपल वन्दना जांगिड़ व अन्य स्टॉफ उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button