ताजा खबरधर्म कर्मसीकर

रामलीला मंचन के लिए मंच स्तम्भ स्थापना कर गणेश निमंत्रण दिया

मंडल के निर्देशक दिनेश गोविंद शर्मा ने बताया

अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया ] शहर के हृदय स्थल मुख्य चौपड़ में मंगलवार को दशहरे पर्व पर प्रति वर्ष आयोजित होने वाली रामलीला मंचन के लिए पूर्वाह्न 11.15 बजे नवयुवक रामलीला नाट्य कला मंडल के अध्यक्ष श्रवण लाल पारीक से वरिष्ठ रंगकर्मी एवम विद्वान पंडित जुगल किशोर जोशी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत मंच स्तम्भ स्थापना करवाकर प्रथम पूज्य देव गणेश जी को रामलीला के सफल आयोजन हेतु निमंत्रण दिया। मंडल के निर्देशक दिनेश गोविंद शर्मा ने बताया की गोस्वामी तुलसीदास कृत रामचरित मानस एवम राधेश्याम कथावाचक रामायण पर आधारित रामलीला का तेरह दिवसीय मंचन 23 सितंबर से 05 अक्तूबर तक प्रति दिन रात 8 बजे से 11बजे तक स्थानीय कलाकारों द्वारा अभिनीत की जाएगी ।इस हेतु पूर्वाभ्यास अंतिम दौर में है । इस अवसर पर वरिष्ठ कलाकार संतोष नरेड़ी, सत्यनारायण जोशी, हेमू पारीक,गौरव जोशी,उद्यमी अनिल सोमानी,डाक्टर महेंद्र सिंह शेखावत, चैतन्य कुमार मीना,विनोद कुमार लुनाका,भोलूराम बडसीवाल, भरत सिंह,गोपाल भानजा,गोपाल सोमानी, रमेश योगी, रामचंद्र योगी,गोपाल आसपुरा,वैभव जोशी, बसंत जोशी सहित अनेक गणमान्य नागरिक व कलाकार उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button