पंचायती राज संस्था आम चुनाव
चूरू, राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायती राज संस्था आम चुनाव, 2020 के तहत चतुर्थ चरण के चुनाव कार्यक्रम अन्तर्गत चूरू जिले में 79 मतदान केन्द्राें पर 17 ग्राम पंचायतों के 17 सरपंच तथा उनके 197 वार्ड पंच का चुनाव होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) संदेश नायक ने बताया कि पंचायत समिति रतनगढ में 4 ग्राम पंचायतों के 4 सरपंच व 32 वार्ड पंचों का 13 मतदान केन्द्रों पर निर्वाचन होगा। इसी प्रकार चूरू पंचायत समिति की 4 ग्राम पंचायतों के 4 सरपंच व 54 वार्ड पंचों का 22 मतदान केन्द्रों पर, तारानगर की 4 ग्राम पंचायतों के 4 सरंपच व 52 वार्ड पंचों का 20 मतदान केन्द्रों पर एवं राजगढ की 5 ग्राम पंचायतों के 5 सरपंच व 59 वार्ड पंचों का 24 मतदान केन्द्राें पर निर्वाचन होगा। निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार 22 जनवरी, 2020 को लोक सूचना जारी, 23 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे से सायं 4.30 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत, 24 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा, 24 जनवरी को दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी एवं नाम वापसी के तुरन्त पश्चात चुनाव प्रतीकों का आवंटन व अभ्यार्थियों की सूची का प्रकाशन, 30 जनवरी को मतदान दलों का प्रस्थान/ पहुंच, 01 फरवरी, 2020 को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान एवं मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात् पंचायत मुख्यालय पर मतगणना होगी। उप सरपंच का चुनाव 02 फरवरी, 2020 को होगा।