चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिले की साहवा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बोलेरो कैंपर गाड़ी से 100 कार्टन में भरे 4800 देशी शराब के पव्वे बरामद किए हैं। पुलिस ने गाड़ी जब्त कर 1 तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में हनुमानगढ़ के नोहर से शराब लाने की बात कबूल की है।
साहवा थानाधिकारी रामकरण ने बताया कि एसपी राजेश कुमार के निर्देश पर चलाए गए अभियान के तहत शुक्रवार रात साहवा में नाकाबंदी लगाकर गश्त कर रहे थे। इस दौरान नोहर की ओर से आ रही बोलेरो कैंपर को रोकने का इशारा किया। पुलिस ने कैंपर की तलाशी ली तो उसमें राजस्थान निर्मित देशी शराब के 100 कार्टन में 4800 पव्वे मिले। पुलिस ने शराब और गाड़ी को जब्त कर लिया और लानिया, नोहर (हनुमानगढ़) निवासी रामकुमार को गिरफ्तार कर लिया थानाधिकारी ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नोहर से शराब लाया था और शराब दुकानों की ब्रांचों पर ब्लैक में सप्लाई करने जा रहा था थानाधिकारी ने बताया कि जब्त शराब बाजार कीमत करीब 3 लाख 30 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी रामकुमार के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।