चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र के गांव अमरपुरा में खेत में फसल पर कीटनाशक का स्प्रे कर रहे एक किसान की मौत हो गई। कीटनाशक स्प्रे चढ़ने से तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर डीबी अस्पताल पहुंचे, लेकिन आईसीयू वार्ड में किसान ने दम तोड़ दिया।घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी एएसआई गिरधारीलाल सैनी ने आईसीयू वार्ड में पहुंचकर शव को मॉर्क्युरी में रखवा दिया। सूचना मिलने पर राजगढ़ पुलिस थाना के हेड कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश अस्पताल पहुंचे। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद शनिवार शाम शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। हेड कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश ने बताया कि अमरपुरा निवासी चौथराम ने रिपोर्ट दी कि गुरुवार दोपहर उसके ताउ का बेटा शीशराम (50) अपने खेत में मूंग और बाजरे की फसल पर कीटनाशक का छिड़काव कर रहा था।इसी दौरान कीटनाशक का स्प्रे उसके सांस के साथ चढ़ गया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। गंभीर हालत में परिवार के लोगों नेशीशराम को डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसको आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया। शनिवार दोपहर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुर्पुद कर दिया।