झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

सीबीएसई के दसवीं के नतीजों में जीआईएस के विद्यार्थी 97.40 प्रतिशत के साथ रहे शीर्ष पर

10 विद्यार्थी रहे 95 प्रतिशत से ऊपर

उदयपुरवाटी उपखंड के गुढ़ा गौड़जी स्थित गुढ़ा इंटरनेशनल स्कूल ने 12वीं विज्ञान व वाणिज्य संकाय के बेहतरीन परिणाम के बाद 10 वीं सीबीएसई नतीजों में भी श्रेष्ठ परिणाम का परचम फहराया है। विद्यालय चेयरमैन संपत बेनीवाल व सचिव ललित अग्रवाल ने बताया कि छात्रा पलक डूडी व छात्र मनीष कुमार 97.40 प्रतिशत के साथ संयुक्त रूप से प्रथम रहे। ललित अग्रवाल ने बताया कि 10 विद्यार्थी 95 प्रतिशत से ऊपर रहे जिनमें दिव्या अग्रवाल, दीक्षा गिल,भव्या चाहर, वंदना आदि मुख्य हैं। विद्यालय प्राचार्य रोहिताश्व डूडी ने बताया की 103 विद्यार्थियों में से 65 विद्यार्थी 80 प्रतिशत से अधिक अंको से उतीर्ण हुए जो अपने आप में कीर्तिमान है। यह कीर्तिमान जीआईएस ने लगातार दूसरे सत्र में स्थापित कर श्रेष्ठ परिणाम की परम्परा को बरकरार रखा है। 5 विद्यार्थियों ने 100 में से 100 अंक प्राप्त किये हैं। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ देवाशीश, अशोक, संजय कुल्हरी, विकास, जेड.एम.खान, रामपाल भारतीय, आदि की उपस्थिति में टाॅपर विद्यार्थियों का उनके अभिभावकों के साथ माल्यार्पण व तिलक के साथ सम्मान किया गया।

Related Articles

Back to top button