अपराधझुंझुनूताजा खबर

गैंगरेप की घटना के विरोध में सौंपा ज्ञापन

आदर्श समाज समिति इंडिया की ओर से

आदर्श समाज समिति इंडिया की ओर से अलवर जिले के थानागाजी इलाके में दलित महिला के साथ हुए गैंगरेप की घटना के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने और लापरवाही बरतने वाले सभी पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग की है। समिति ने विरोध जाहिर करते हुए कहा की राजस्थान में दलित जोड़े के साथ ये वारदात अत्यन्त ही शर्मनाक है परन्तु इससे भी बड़ी शर्मनाक पुलिस की करतूत रही है। पुलिस ने समय पर मुकदमा दर्ज नहीं किया। इस दौरान आरोपी दलित जोड़े को डराते रहे, धमकाते रहे और ब्लैकमेल करते रहे। इतनी शर्मनाक घटना के बावजुद आरोपी पीडि़त महिला से वीडियों वायरल करने की धमकी देकर पुन: गैंगरेप करने की कोशिश कर रहे थे। पैसा वसूल रहे थे। इस घिनोने प्रकरण में मानवता शर्मसार हुई है, जो कि बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। इस मामले में पुलिस व प्रशासन ने भारी लापरवाही बरती है। गैंगरेप की घटना में शामिल सभी अपराधियों को तुरन्त गिरफ्तार किया जाये और ऐसे दरिन्दों को फांसी के फन्दे पर लटकाया जायें। पीडि़त परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाये साथ ही पीडि़त को सहायता राशि दिलाई जाये।

Related Articles

Back to top button