झुंझुनूताजा खबर

सूरजगढ़ में भारत रत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई

पूर्व विधायक श्रवण कुमार ने भी जयंती पर डॉ. अंबेडकर को किया नमन

झुंझुनू, साहित्यिक व सामाजिक संगठन आदर्श समाज समिति इंडिया के तत्वाधान में तहसील मुख्यालय सूरजगढ़ में वरिष्ठ अधिवक्ता संदीप मान के नेतृत्व में भारत के प्रसिद्ध विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, शिक्षाविद्दार्शनिक, लेखक, पत्रकार, समाजशास्त्री, मानवविज्ञानी, शिक्षाविद्, धर्मशास्त्री, इतिहासविद्, प्रोफेसर, सम्पादक व संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले संविधान प्रारूप समिति के अध्यक्ष और देश के प्रथम कानून मंत्री भारत रत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई। एडवोकेट संदीप मान व तहसीलदार मांगेराम पूनियां ने डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प माला पहनाकर संविधान निर्माण में उनकी भूमिका को दृष्टिगत रखते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला। इस मौके पर नायब तहसीलदार रामस्वरूप बाकोलिया, तहसीलदार मांगेराम पूनियां, आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी, एडवोकेट संदीप मान, हनुमान दाधीच, गजानंद कटारिया, एडवोकेट मदन सिंह राठौड़, एडवोकेट रामेश्वरदयाल, युवा नेता पवन मेघवाल, दरिया सिंह मास्टर, महेंद्र सिंह बरवड़, जितेंद्र कटारिया, श्रीभगवान यादव, एडवोकेट कृष्ण कुमार, रामनरेश ओला, रजनीकांत शर्मा, मुकेश सैनी, सुरेश कुलहरी, राकेश केडिया, अरविंद शर्मा, सुरेश ड्राइवर, जयवीर आदि अन्य लोग मौजूद रहे। पूर्व विधायक श्रवण कुमार के नेतृत्व में भी सूरजगढ़ में लोहारू रोड़ पर अंबेडकर जयंती मनाई। पूर्व विधायक श्रवण कुमार ने डॉ. अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा- डॉ. भीमराव अंबेडकर का जीवन संघर्षों से भरा हुआ है। डॉ. अंबेडकर महान सामाजिक विचारक और विद्वान व्यक्ति थे, जिन्होंने भारत का संविधान लिखने में मुख्य भूमिका निभाई। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने उनकी प्रतिभा को पहचानते हुए उन्हें स्वतंत्र भारत का प्रथम कानून मंत्री बनाया। इस मौके पर एडवोकेट हवासिंह चौहान, वेदप्रकाश दीवाच, एडवोकेट सुरेश कुमार, गजानंद कटारिया, सज्जन कुमावत, रोहताश कुमार, हजारी लाल आदि अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button