राजस्थान युनिवर्सिटी के शिक्षक संघ के इतिहास में पहली बार अध्यक्ष के लिए दलित को किया गया निर्वाचित
झुंझुनू, राजस्थान युनिवर्सिटी की शिक्षक संघ कार्यकारिणी के 2022 के चुनाव अधिकारी प्रोफेसर दिलीप ने बताया कि प्रोफेसर संजय को अध्यक्ष चुना गया है।
अलीपुर निवासी बीडीके अस्पताल झुंझुनूं में कार्यरत वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेन्द्र भाम्बू ने बताया कि झुंझुनूं जिले के गांव अलीपुर निवासी प्रोफेसर संजय का अध्यक्ष निर्वाचित होना अत्यंत ही गौरवशाली पल है। एक छोटे से गांव से दलित परिवार में जन्म लेकर,गांव से ही अध्ययन करके प्रदेश की सबसे बड़ी युनिवर्सिटी के अध्यक्ष पर निवार्चित होना वाकई में लोकतंत्र एवं संविधान की खूबी है। प्रोफेसर संजय के पिता स्व भगवानाराम भारतीय सेना से कैप्टन से सेवानिवृत्त होने के बाद अलीपुर गांव के सरपंच भी रहे हैं। प्रोफ़ेसर संजय ने बताया कि शिक्षकों हितों के लिए सदैव संघर्षरत रहेंगे । प्रोफेसर संजय एवं इनकी धर्म पत्नी अनिता रानी विगत एक दशक से राजस्थान युनिवर्सिटी में कार्यरत हैं। प्रोफ़ेसर संजय के अध्यक्ष चुने जाने पर उनकी मां हुरमा देवी, चाचा महावीर सिंह,बहन मीना कुमारी,भाई मनोज ,सतवीर सिंह,राजकुमार भाम्बू,प्रो विजय भाम्बू समेत समस्त ग्रामवासियों ने अत्यंत खुशी जाहिर की है।