![](https://shekhawatilive.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-06-at-5.55.02-PM.jpg)
रतनगढ़ , [सुभाष प्रजापत ] भारत विकास परिषद् , शाखा – रतनगढ़ द्वारा नवोदयन एकेडमी, रतनगढ़ में हिन्दू धर्म रक्षक गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती मनाई गई। परिषद् के संस्कृति सप्ताह के दौरान मां सरस्वती व गुरु गोविंद सिंह जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन से शुरू हुए कार्यक्रम में मंच पर मंचासीन अतिथि के रूप में मंजुला चाकलान, दीपिका शर्मा, रेणु पारीक व सरिता चांडक उपस्थित रहे। कार्यक्रम को प्रान्तीय उपाध्यक्ष वासुदेव चाकलान, संरक्षक मदनलाल कम्मा व विनोद कुमार वर्मा ने संबोधित किया। परिषद् के सम्मानित सदस्य डाक्टर ओमप्रकाश सांखोलिया ने कविता पाठ कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष सत्यनारायण टेलर, सचिव परमेश्वर लाल आत्रेय,पवन माटोलिया, कमलेश दत्त शर्मा, एडवोकेट जयकांत बिंवाल,सत्यनारायण सेवदा, रामोतार चांडक, भंवरलाल टेलर,पवन कुमार महर्षि, संस्था निदेशक रामचन्द्र पारीक, राजेंद्र भारद्वाज,ओम मनोहर स्वामी , संदीप शर्मा छात्र – छात्रा सहित कई परिषद् सदस्य उपस्थित रहे।मंच संचालन वित्त सचिव शैलेश कुमार शर्मा ने किया।