सर्व समाज व विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं द्वारा
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ में कंबोडिया में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय पेरा थ्रो बॉल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर गोल्ड मेडल जीतने वाली ममता रैगर का भव्य स्वागत सर्व समाज व विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं द्वारा किया। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा से भव्य जुलूस के रूप में सर्व समाज के गणमान्य नागरिकों के साथ नगर के मुख्य मार्गों से निकाले गए स्वागत जुलूस का अनेकों स्थानों पर पुष्प वर्षा कर शानदार स्वागत किया गया। जलसे के बीच सर्वप्रथम ममता ने तालवाले बालाजी व श्याम बाबा के मंदिर पहुंचकर दर्शन किए जहां पुजारी परिवार व भक्त मंडल ने उनका दुपट्टा पहनाकर व चित्र देकर अभिनन्दन किया। तत्पश्चात् रामचंद्र मंदिर; गनेड़ीवाल मंदिर के पास राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, दुर्गावाहिनी की बहनों और राधा माधव भक्त मंडली ने प्रतीक चिह्न देकर तथा पुष्प वर्षा द्वारा जुलूस का स्वागत किया गया। स्वागत के क्रम में अन्य स्थानों पर विश्व हिन्दू परिषद, वेद विद्यालय, खांडल विप्र मंडल, भारत विकास परिषद, नामदेव समाज सेवा समिति, महाकाल मंदिर परिवार, गौड़ ब्राह्मण सेवा समिति आदि ने पुष्प वर्षा द्वारा इस जुलूस का पुष्प वर्षा कर शानदार स्वागत किया। रतनगढ़ को गौरवान्वित करने वाली इस उपलब्धि की सभी नगरवासियों ने मुक्त कंठ से सराहना की तथा रैगर समाज भवन पहुंचकर समाज द्वारा रखे गए प्रतिभा सम्मान समारोह में सभी गणमान्य नागरिकों एवं सर्व समाज प्रतिनिधियों ने शिरकत की और ममता को प्रतीक चिह्न भेंटकर तथा माल्यार्पण कर सम्मानित किया। रैगर समाज द्वारा इस अवसर पर अपने समाज की विभिन्न प्रतिभाओं को सम्मानित करने हेतु भी समारोह आयोजित किया था। रैगर समाज भवन में हुए इस आयोजन में इस अवसर पर अखिल भारतीय रैगर समाज अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद बाकोलिया, रैगर समाज के राष्ट्रीय महासचिव मनोहर लाल बाकोलिया, किशनाराम गहनोलिया, ख्यालीराम सेवलिया, गजानंद खेड़ीवाल, वेद प्रकाश वाल्मीकि, फकीरचंद दानोदिया, दौलतराम दायमा, राजकुमार महर्षि, वासुदेव चाकलान, पप्पूराम रैगर आदि मंचस्थ अतिथि थे। स्वर्ण पदक जीतकर गौरवान्वित करने वाली रतनगढ़ की बेटी ममता रैगर का इस समारोह में विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, दुर्गावाहिनी, खटीक समाज, अंबेडकर बौद्धिक मंच, रैगर बौद्धिक मंच, भारत विकास परिषद् , राजस्थान पेंशनर समाज, गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज, खांडल विप्र मंडल, वाल्मीकि विकास समिति, सैन समाज सेवा समिति, लायंस क्लब वेस्ट, लायंस क्लब प्रेरणा, नामदेव समाज सेवा समिति, गौड़ ब्राह्मण सेवा समिति, सारस्वत समाज, दाधीच समाज सेवा समिति, स्वर्णकार समाज, सांसी समाज, रांकावत समाज सेवा समिति, अग्रवाल सेवा समिति, सैनी समाज, प्रजापति समाज, पारीक समाज, माहेश्वरी समाज, जांगिड़ समाज, भार्गव समाज एवं अनेकों निजी प्रतिष्ठानों द्वारा भी माला पहनाकर व प्रतीक चिह्न देकर नागरिक अभिनंदन किया। रैगर समाज अध्यक्ष छीतरमल गाड़गिल, ओम प्रकाश गाड़गिल , हंसराज खेड़ीवाल, मुरलीधर गाड़गिल, लालचंद बंशीवाल एवं सुरेन्द्र गाड़गिल ने सर्व रैगर समाज की तरफ से सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन धर्मवीर पिंगोलिया ने किया ।