ताजा खबरसीकर

राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के तहत निवेश उत्सव आयोजित

सीकर, राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के तहत सोमवार को निवेश उत्सव राइजिंग राजस्थान इम्पैक्ट 1.0 का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वीसी के माध्यम से प्रसारण जिला परिषद सभागार कलेक्ट्रेट परिसर में किया गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा राजस्थान लॉजिस्टिक्स पॉलिसी, राजस्थान डेटा सेंटर पॉलिसी, राजस्थान टेक्सटाइल एंड अपैरल पॉलिसी का विमोचन, निवेशकों के लिए एमओयू ट्रैकिंग के लिए मोबाइल एप की लॉन्चिंग और राजस्थान फाउंडेशन के 14 नए चैप्टर्स की शुरुआत की।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में उप जिला प्रमुख तारांचद धायल, पूर्व सांसद सीकर सुमेधानंद सरस्वती, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा, यूआईटी सचिव जे.पी गौड़, जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक विकास सिहाग, क्षेत्रीय प्रबंधक रीको आरके खण्डेलवाल,सीएमएचओ डॉ. अशोक महरिया, सहायक निदेशक पर्यटन अधिकरी अनु शर्मा, तहसीलदार अनिता दतरवाल, एडीपीसी राकेश कुमार लाटा, जिला साक्षरता अधिकारी चन्द्रप्रकाश महर्षि, सुधीर गर्ग लघु उद्यम भारती,सुनिल मौर, विवेक गुप्ता खण्डेलवाल इरिगेशन, श्रवण कालेर कालेर इलेक्ट्रीकल्स, सुधीर चौधरी अधीशाषी अभियन्ता सार्वजनि​क निर्माण विभाग सहित उद्यमी, निवेशक, जन प्रतिनिधि गणख् जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button