अपराधझुंझुनूताजा खबर

नाबालिग बालिका को पांच दिन में तलाश कर किया गया दस्तयाब

पुलिस थाना मण्डावा की कार्रवाई

झुंझुनू, परिवादी ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आश्य की पेश की कि शाम 9.30 बजे के लगभग हम परिवार सहित खाना खाकर सो गये फिर सुबह 5 बजे उठे देखा तो मेरी नाबालिग पुत्री जो की मुझे घर पर नही मिली तो फिर हम लोगो ने मिलकर आस पास मे देखभाल व पुछताछ की परन्तु कही पर भी मुझे नही मिली तो फिर हम सब लोगों ने मिलकर आस पास में देखभाल व पूछताछ की परन्तु कहीं पर भी मुझे पुत्री नही मिली तो फिर हम लोग हमारे खेत पड़ौसी शक के आधार विकास कुमार के घर पर गये और घरवालों से पुछताछ की तो विकास कुमार भी मुझे अपने घर पर नही मिला और घरवालो से बातचीत की तो इन्होने भी हमारी किसी प्रकार की कोई सुनवाई नही की तथा मेरी लड़की घर से जाते वक्त अपनी मां की चांदी की कड़ी भी साथ ले गई। इत्यादि पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण में रामनिवास थानाधिकारी पुलिस थाना मण्डावा द्वारा अनुसंधान प्रारंभ किया गया तथा नाबालिग बालिका की तलाश हेतु टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा तकनिकी सहायता तथा आसूचना संकलन कर संदिग्ध स्थानों पर तलाश प्रारंभ की गई। टीम द्वारा अथक प्रयास किये जाकर नाबालिग बालिका को प्रकरण दर्ज होने के मात्र 05 दिन में तलाश कर दस्तयाब किया गया।

Related Articles

Back to top button