ताजा खबरसीकर

हिंदू नव वर्ष पर भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन

फतेहपुर, हिंदू नववर्ष की संध्या चैत्र शुक्ल एकम रविवार रात्रि को कस्बे के पोद्दार सदन अशोका हॉस्पिटल के सामने नववर्ष व राम जन्मोत्सव समिति द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी तरुण गुप्ता ने बताया कि कवि सम्मेलन में भारत के राष्ट्रीय स्तर के कवि मुकेश मोलवा (इंदौर) सनातन धर्म की ओजस्वी रचनाओं के भारत के एकमात्र कवि शिखा सिंह (कानपुर) देश भक्ति की प्रचंड ज्वाला, राष्ट्र वंदन की राष्ट्रीय कवयित्री हरीश हिंदुस्तानी (नवलगढ़) द्वारा 3 घंटे तक चले इस कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक देशभक्त से और ओत प्रोत तेजस्वी कविताओं की प्रस्तुति दी गई जिसे सुनने और देखने के लिए आए दूर-दूर से लोगों द्वारा हर 5 मिनट में देशभक्ति नारे लगाए जिससे पूरा सदन देशभक्ति में नारों से गूंज उठा। वही कवि हरीश हिंदुस्तानी द्वारा एक से बढ़कर एक हास्य कविताओं की प्रस्तुति भी दी गई जिसे सुनकर श्रोतागन अपनी हंसी ना रोक पाए। कार्यक्रम में पहुंचे सभी कवि सहित साधु संतों का सम्मान भी किया गया।

Related Articles

Back to top button