चुरूताजा खबर

कार्यालयों का रखें उचित रख-रखाव, अधिकारी बरतें गंभीरता – सत्यानी

जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने आवश्यक सेवाओं, सम्पर्क पोर्टल व पैरोल की लेकर आयोजित बैठक में दिए निर्देश,

एडीएम उत्तमसिंह शेखावत, एडीपीएस सक्षम गोयल आईएएस, एएसपी सुनील कुमार सहित अधिकारी रहे मौजूद,

कहा – आमजन की शिकायतों पर हो समयबद्ध कार्यवाही

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने सोमवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में बिजली, पानी सहित आवश्यक सेवाओं, सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण व जेल बंदियों की पैरोल को लेकर आयोजित बैठक में आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों से शिकायतों के निस्तारण की विस्तृत रिपोर्ट प्राप्त कर कहा कि प्रशासन आमजन की सुविधाओं के प्रति बहुत ही संवेदनशील है। अधिकारी जनसुनवाई के दौरान आमजन से प्राप्त होने वाली शिकायतों में समयबद्ध कार्यवाही करते हुए यथाशीघ्र निस्तारित करें। इसी के साथ प्रयास करें कि सम्पर्क पोर्टल सहित किसी भी प्रकार से प्राप्त शिकायतोें का समयबद्ध तरीके से निस्तारण करें।

सत्यानी ने कहा कि अधिकारी कार्यालय समय में कार्यालय नहीं छोड़ें। सभी कार्मिकों की बायोमेट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित हो तथा कार्यालय का उचित रख रखाव किया जाए। कार्यालय समय में आने वाले फरियादियों की बात सुनें और उनकी सहायता करें। कोशिश करें कि वे उनके प्रकरणों की क्रियान्विति में संतुष्ट हों।

उन्होंने कहा कि आमजन को पेयजल व बिजली आपूर्ति संबंधी कोई शिकायत न रहे। अधिकारी आने वाली गर्मियों को ध्यान में रखते हुए प्रभावी कार्ययोजना के साथ व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। इसी के साथ श्रम विभाग, बिजली आपूर्ति, जल जीवन मिशन अंतर्गत पेयजल कनेक्शन, पेयजल आपूर्ति सहित बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की।

इस अवसर पर एडीएम उत्तम सिंह शेखावत ने कहा कि अधिकारी अपने कार्यों में गंभीरता बरतें। शिकायतों के निस्तारण के लिए दिशा-निर्देशों का समुचित पालन करते हुए समय सीमा का ध्यान रखें। इस अवसर पर जिला कलक्टर सत्यानी, एडीएम शेखावत और एएसपी सुनील कुमार ने जेल बंदियों की पैरोल को लेकर आयोजित बैठक में बंदियों के आचरण और विभागीय अभिशंषाओं के आधार पर चर्चा कर पैरोल स्वीकृतियां दीं।

इस दौरान एडीपीएस सक्षम गोयल आईएएस, पीएचईडी एसई रमेश कुमार राठी, सानिवि एसई शिशपाल सिंह, डीपीएम दुर्गा ढाका, डिस्कॉम एसई वीआई परिहार, जेल उप अधीक्षक कैलाश चंद्र, डीओआईटी एसीपी नरेश टुहानिया, सहायक निदेशक अरविंद ओला, एपीआरओ मनीष कुमार, सीडीईओ जगबीर सिंह यादव, रोजगार सहायक निदेशक वर्षा जानू, एलडीएम अमर सिंह, सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक पूजा मीणा, चूरू नगरपरिषद आयुक्त अनिता खीचड़, एक्सईएन पूर्णिमा यादव, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी मनीराम, सीडीपीओ सीमा गहलोत, रमेश कुमार, सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामनिवास भुंवाल सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button