शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों ने
बगड़, शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान में इलेक्ट्रीशियन,फिटर एवं मैकेनिक डीजल व्यवसाय के 53 प्रशिक्षणार्थियोंने केन्द्रीय इलेक्ट्रोनिकी अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान, पिलानी एवं मरूधरा हुंडईमोटर्स, चिड़ावा में औद्योगिक भ्रमण किया। अनुदेशक दिनेश सैनी, मनोज सैनी एवं विकास के नेतृत्व में प्रशिक्षणार्थियों को सीरी, पिलानी में लैथ मशीन डायमेँशन एवं पार्टस की माइक्रो फिनिशिग एण्ड माइक्रो टेस्टिंग के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई, इसी क्रम में मरूधरा हुंडई मोटर्स मे मैकेनिक डीजल के प्रशिक्षणार्थियों को इंजन के पार्ट, लिफ्टजैक, कार जैट वाॅशर एवं वर्कशॉप टुल्स के विषय मे जानकारी प्रदान करते हुए औद्योगिक संस्थानों के नवीन अनुसंधान व तकनीकी क्रिया- क्लापों की जानकारी मिली। इस प्रकार के औद्योगिक भ्रमण भविष्य में प्रशिक्षणार्थियों के नियोजन के लिए लाभदायी होता है व प्रशिक्षणार्थियों में आत्म-विश्वास पैदा होता है।