ताजा खबरसीकर

रात्रि चौपाल में जिला कलेक्टर ने सुनी समस्याएं

लाखनी ग्राम की राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में

रींगस [अरविन्द कुमार] लाखनी ग्राम की राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंहदेव ने लोगों की समस्याएं सुनी। रात्रि चौपाल की अध्यक्षता सरपंच संतोष बाजिया ने की। चौपाल के दौरान खंडेला उपखंड अधिकारी रणजीत सिंह, विकास अधिकारी रोमा सहारण, सहायक निदेशक राकेश लाटा, पीएचडी विभाग के अधीक्षण अभियंता एसडी मीणा, बीसीएमओ डॉ नरेश पारीक, तहसीलदार सत्यनारायण शर्मा, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता एमके शर्मा आदि ने लोगों की समस्याएं सुनी। चौपाल के दौरान बंशीधर बाजिया पुत्र नारायणलाल निवासी लाखनी ने ढाणी में पानी की पाइप लाइन डलवाने, सुभाष जटराणा पुत्र रामेश्वर लाल ने लाखनी गांव से चारणवास तक सड़क का डामरीकरण करवाने, बहादुर सिंह पुत्र गोविंद राम ने लाखनी से रींगस सड़क निर्माण करवाने, सत्यनारायण शर्मा पुत्र लक्ष्मीनारायण ने चारागाह भूमि पर अवैध रास्ता, कमलेश कुमार पुत्र नागरमल ने श्रमिक डायरी बनवाने का परिवाद प्रस्तुत किया। जिला कलेक्टर ने सभी विभाग के अधिकारियों को सभी परिवादीयों की समस्याओं के निस्तारण के दिशा निर्देश दिए। चौपाल समापन के दौरान प्रियंका लोहमरोड़ द्वारा जिला कलेक्टर को ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 9 में पूर्वी मोहल्ले के 200 घरों को नालियों से वंचित होने की समस्या बताइ इस पर जिला कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को समस्या का निस्तारण करने का आदेश दिया। प्रियंका लोहमरोड़ द्वारा जिला कलेक्टर से शुभ लक्ष्मी योजना का भुगतान नहीं होने की शिकायत की इस पर जिला कलेक्टर ने शुभ लक्ष्मी योजना को बंद करने का कारण बताते हुए कहा कि पूरे राज्य के 100 प्रतिशत में से 90 प्रतिशत अकेले सीकर जिले को मिलने के कारण सरकार द्वारा बंद कर दी गई। रात्रि चौपाल में समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग, पंचायत समिति, जलदाय विभाग, विद्युत विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, चिकित्सा विभाग, उपकोष आदि विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। वही श्रम विभाग का कोई भी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद नहीं होने पर लोगों को समस्या का समाधान करवाने में कठिनाई का सामना करना पड़ा। सरपंच प्रतिनिधि महेश बाजिया व उपसरपंच बलवीर बाजिया ने ग्रामीणों का सहयोग किया!

Related Articles

Back to top button