ताजा खबरसीकर

प्रशिक्षण कोर्स पूरा करने वाली महिलाओं को दिए प्रमाणपत्र

महिला कल्याण संस्था जयपुर द्वारा

खण्डेला , [आशीष टेलर ] महिला कल्याण संस्था जयपुर द्वारा गुलाब बाग़ खण्डेला में समारोह का आयोजन किया। समारोह में 45 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण कोर्स पूरा करने वाली महिलाओं को प्रमाणपत्र दिए। युवा पीढ़ी और खास तौर पर महिलाओं का आत्मनिर्भर होना समय की जरूरत है, क्योंकि स्वरोजगार से जुड़ी कामकाजी महिलाएं घर की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करती हैं, तथा देश की तरक्की में भी योगदान देती हैं। यह बात आरिफ शेख ने महिला कल्याण संस्था की तरफ की ओर से संचालित किए जा रहे 45 दिवसीय निःशुल्क सिलाई कोर्स के पूरे होने पर महिलाओं को प्रमाणपत्र वितरित करने के दौरान कही। समारोह में जमील मंसूरी, शिम्भुदयाल मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।समारोह में कोर्स पूरा करने वाली लड़कियों को सर्टिफिकेट प्रदान किये गए । कोर्स पूरा करने वाली महिलाओं को सुझाव दिया कि वे इस हुनर को अन्य जरूरतमंद लड़कियों तक भी पहुंचाएं। इस दौरान राजू सैनी, निशा सैनी, अंजू कुमारी ने भी अलग-अलग विषयों पर विचार प्रस्तुत कर सभा की गतिविधियों को सराहा।

Related Articles

Back to top button