कमरे में बंद कर किया विवाहिता को प्रताड़ित
दहेज में मांगें एक लाख रुपए नकदी व बाईक, मांग पूरी नहीं होने पर की विवाहिता से मारपीट
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] विवाहिता पर उसके ससुर व देवर ने बुरी नजर डालने एवं दहेज के लिए परेशान कर मारपीट करने के आरोप का पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज हुआ है। दर्ज मुकदमें में अभी तक कार्यवाही नहीं होने पर विवाहिता विधायक अभिनेष महर्षि के निवास पर पहुंचकर गुहार लगाई। विधायक महर्षि की अनुपस्थिति में विवाहिता की गुहार को उनके कार्यकर्ताओं ने सुना तथा विधायक से वार्ता कर उचित कार्यवाही करवाने का आश्वासन दिया। मामले के अनुसार सेहला निवासी एक युवती की शादी करीब तीन माह पूर्व श्रीडूंगरगढ़ निवासी एक युवक के साथ हुई थी। शादी में हैसियत से बढ़कर दुल्हन पक्ष के लोगों ने दहेज दिया था, लेकिन ससुरालपक्ष के लोग दहेज से संतुष्ट नहीं हुए तथा एक लाख रुपए नकदी व बाईक की डिमांड करने लगे। जब मांग पूरी नहीं हुई, तो विवाहिता को प्रताड़ित करते हुए मारपीट करनी शुरू कर दी। वहीं ससुर व देवर ने विवाहिता पर बूरी नजर डालते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया। विवाहिता जब अपने पीहर पहुंची, तो परिजनों को आपबीत्ती बताई तथा पुलिस में मामला दर्ज करवाया था।