झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

जिला स्तरीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में

झुंझुनू, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में जिला स्तरीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ ध्वजारोहण के साथ किया गया। सी.ओ.स्काउट महेश कालावत ने बताया कि शिविर में नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना, ध्वजगीत, गांठें, दिशाज्ञान, प्राथमिक चिकित्सा, आपदा प्रबंधन, खोज के चिन्ह्, दक्षता बैज, सहित स्काउट गाइड कलाओं का प्रशिक्षण दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा दिया जायेगा। शिविर में जिलेभर से आये स्काउट गाइड को संबोधित करते हुये सेवानिवृत प्रधानाचार्य एवं स्काउट के सहायक कमिश्नर बालाराम ने कहा कि स्काउटिंग व्यक्तित्व निर्माण की कार्यशाला है। यहाँ बालकों का सर्वांगीण विकास कर उन्हें राष्ट्र के लिए सुयोग्य नागरिक बनाया जाता है। स्काउटिंग में सामाजिक, आध्यात्मिक, चारित्रिक, मानसिक विकास किया जाता है। सी.ओ.गाइड सुभिता गिल ने बताया कि शिविर में जिले के नवलगढ़, उदयपुरवाटी, खेतड़ी, गुढ़ागौड़जी, अलसीसर, चिड़ावा, पिलानी, माननगर, झुंझुनूं, बुहाना स्थानीय संघों से कुल 178 स्काउट, 141 गाइड 37 एवं 20 संचालक दल के सदस्य भाग ले रहे हैं। शिविर के दौरान जल शक्ति अभियान, स्वच्छ भारत, कोटा घोषणा, हरित राजस्थान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे अभियान का भी आयोजन किया जायेगा। शिविर में आत्मरक्षा, फ्री बीइंग मी, एम.ओ.पी. गतिविधियाँ भी आयोजित की जायेंगी। कालावत ने बताया कि शिविर में रामदेव सिंह गढ़वाल, विकास गुर्जर, दिनेश कुमार, जयपाल, प्रवीण सिंह, निर्मला, मोनासिंह, मक्खन लाल सैनी, प्रदीप सिंह सुण्डा, गजेन्द्र कुमार, बंशीलाल, बनवारी लाल गोदारा, सुरेन्द्र सिंह, बंशीलाल बगड़, अंजु सैनी आदि प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।

Related Articles

Back to top button