बगड़ के गुरु नंदलाल कुश्ती एकेडमी में लिया था दाखिला
मीणा एक सितंबर को गुढागौडजी आयेगे
गुढागौडजी [संदीप चौधरी] चीन में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एड फायर गेम्स में छगन मीणा ने गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। भारतीय पुलिस कुश्ती प्रतियोगिता में वर्ल्ड गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले छगन मीणा का रविवार को प्रातः 09:00 बजे कस्बे केे टोडी रोड स्थित आदिवासी मीणा छात्रावास पर सर्व समाज के लोगों द्वारा अभिनंदन किया जाएगा! सुरेश मीणा किशोरपुरा ने बताया कि खंडेला के खटूधरा गांव के छगन मीणा सन 2018 में सीकर से स्पोर्ट्स कोटे की एक मात्र वैकेंसी पर पुलिस में भर्ती हुए थे। उन्होंने बताया कि भारत में छगन मीणा पहले रेसलर है जिन्होंने इंडिया की ओर से हाल ही में चाइना वर्ल्ड पुलिस गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है। इससे पूर्व छगनलाल मीणा ने सन 2016 में सब जूनियर एशिया चैंपियनशिप में ताइवान में भारत की ओर से प्रतिनिधित्व कर चुके है। वहीं पिछले दिनों छगन ने महाराष्ट्र के पुना शहर में हुए यूथ खेलो इंडिया गेम्स में भी राजस्थान से एकमात्र गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके हैं। छगन मीणा पुलिस को एडीजे डॉक्टर रवि प्रकाश मेहरडा द्वारा बगड़ के गुरु नंदलाल कुश्ती एकेडमी में दाखिल करवाया गया था। जहां कोच उमेद सिंह द्वारा उन्हें ट्रेनिंग दी गई गौरतलब है कि छगन मीणा चीन से गोल्ड मेडल जीतने के बाद पहली बार गुढागौङजी उदयपुरवाटी सड़क से अपने मूल गांव खंडेला खटूदरा जा रहे है।