ताजा खबरसीकर

चुनाव कार्य में अनुपस्थित रहने पर 4 कार्मिकों को नोटिस जारी

सीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी, सीकर डॉ अमित यादव ने आदेश जारी कर चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने पर 4 कार्मिकों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। आदेशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए ईवीएम, वीवीपैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच 15 मई से सांवली रोड़ स्थित ईवीएम वेयर हाउस में जारी है। इस कार्य के सुचारू संचालन के लिए मनमोहन मीणा व्याख्याता, राजकीय पॉलिटेक्नीक कॉलेज सीकर,कैलाश चन्द शर्मा वरिष्ठ अध्यापक राउमावि पिपराली,रामलाल खेदड़ व्याख्याता राउमावि पिपराली,अशोक कुमार वरिष्ठ अध्यापक राउमावि श्यामपुरा पूर्वी पिपराली प्रथम स्तरीय जांच के लिए नियुक्त किया गया था । लेकिन इन 4 कार्मिकों ने बिना किसी पूर्व अनुमति के अनुपस्थित रहकर निर्देशों की अवहेलना की गयी एवं चुनाव कार्य के प्रति घोर उदासीनता बरती गयी जिसपर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

Related Articles

Back to top button