झुंझुनूताजा खबर

चहेतों को ही टेंडर देने के प्रयासों पर ब्रेक लगा

ग्राम पंचायतों के सरपंच व प्रशासकों द्वारा

झुंझुनूं, ग्राम पंचायतों के सरपंच व प्रशासकों द्वारा केवल अपने चहेते लोगों को ही पंचायत के कार्यों तथा सामग्री खरीद का ठेका देने के प्रयासों पर जिला परिषद के आदेशों से ब्रेक लग गया है। विभागीय निर्देशानुसार चालू वितीय वर्ष के लिये पंचायतीराज संस्थाओं द्वारा खरीदी जाने वाली सामग्री तथा सेवाओँ के लिये ठेके की कार्यवाही गत मार्च के अंत तक पूर्ण करनी थी, परन्तु कोरोना संकट के कारण यह कार्यवाही सम्भव नही हो पाई। जब लॉकडाउन में छूट मिली तो कुछ ग्राम पंचायतों ने गुपचुप तरीके से ग्राम पंचायत कार्यालयों में ठेके फाइनल करने के प्रयास किये । गत दिनों नवलगढ़ ब्लॉक की बिरोल पंचायत के सरपंच तथा सचिव द्वारा टेंडर कॉपी नही लेने तथा फाड़ देने पर आपराधिक प्रकरण भी दर्ज हुआ। इस प्रकार की संभावित गड़बड़ियों की संभावना के चलते जिला परिषद के सीईओ रामनिवास जाट द्वारा सभी विकास अधिकारियों को पाबन्द किया गया है कि ग्राम पंचायतों के द्वारा की जाने वाली टेंडर कार्यवाही का व्यापक प्रचार प्रसार करने तथा जून के अंत तक सभी पंचायतों में यह कार्यवाही पूर्ण कर लेने के आदेश दिये है। टेंडर कार्यवाही पंचायत समिति के लेखाधिकारी तथा अभियंता की मौजूदगी में करने तथा सम्पूर्ण कार्यवाही की वीडियोग्राफी करवाने के निर्देश दिये गये है।

Related Articles

Back to top button