पुरानी रंजिश को लेकर ग्राम भालोठ में राजेश उर्फ गंगाराम की हुई थी हत्या
हत्या का आरोपी मनोज उर्फ लख्मी को किया गिरफ्तार
झुंझुनू, थाना पचेरी कला क्षेत्र में 4 जून को लक्ष्य वाली ढाणी तन भालोठ में धर्मशाला के पास एक व्यक्ति की लाश पड़ी होने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस थाना अधिकारी गोपाल सिंह मय जाब्ते को लेकर मौके पर पहुंचे। जहां पर मृतक की शिनाख्त की गई तो मृतक की राजेश उर्फ गंगाराम पुत्र दलीप सिंह जाति जाट निवासी भालोठ के रूप में हुई। जिस पर मृतक के परिजनों को तलब किया तो मृतक के पिता ने अज्ञात मुलजिम के विरुद्ध रिपोर्ट पेश की। रिपोर्ट में बताया गया कि 3 जून को उनका पुत्र भालोठ जाने की कहकर घर से गया था जिसे शीलू पुत्र अमर सिंह निवासी भालोठ व बदन सिंह पुत्र प्रताप, राजपाल पुत्र देश राम जाट निवासी भालोठ के साथ अंतिम बार देखा गया था। जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने हत्या के मामले को गंभीरता से लेते हुए एक पुलिस टीम का गठन किया। टीम का वृताधिकारी बुहाना ज्ञान सिंह, थानाधिकारी बुहाना देवेंद्र प्रताप सिंह, थाना अधिकारी पुलिस थाना पचेरी कला गोपाल सिंह के नेतृत्व में गठन किया गया। घटनास्थल पर एमओबी टीम, एफएसएल टीम एवं डॉग स्क्वायड टीम की मदद से घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर सबूतों को इकट्ठा किया गया। इसके साथ ही अज्ञात मुलजिम की तलाश हेतु गोपनीय और तकनीकी रूप से सूचनाएं एकत्रित की गई। गांव में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए और संदिग्धों से भी पूछताछ की गई। मृतक राजेश उर्फ गंगाराम, मृतक के पिता दलीप सिंह व मृतक के भाई मेनपाल उर्फ शूटर के आपराधिक रिकॉर्ड एवं पुरानी रंजिश के आधार पर मनोज उर्फ लख्मी पुत्र धर्मवीर निवासी भालोठ को चंडालिया हरियाणा के रास्ते से दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ की गई। जिसमें उसने ढाणी लक्ष्य वाली में मृतक राजेश उर्फ गंगाराम को धर्मशाला के पास लाठी से पीट-पीटकर हत्या करना स्वीकार कर लिया।