झुंझुनूताजा खबर

ग्रामीणों के सूखे हलक, जलदाय विभाग की लाइनों से बह रहा है सैकड़ों लीटर पानी व्यर्थ

झुंझुनू जिले के माखर ग्राम पंचायत में

माखर, (शशि शर्मा ) झुंझुनू जिले के माखर ग्राम पंचायत में पेयजल की किल्लत के चलते एक तरफ ग्रामीणों के हलक सूखे हुए हैं। वहीं जलदाय विभाग के लापरवाही के चलते रास्ते में सैकड़ों लीटर पानी रोज व्यर्थ बह जाता है। ग्राम पंचायत में कब्रिस्तान के नजदीक लगभग तेरह 14 दिनों से पेयजल आपूर्ति की लाइन टूटी हुई है जिसके चलते इस्लामपुर और माखर को जोड़ने वाला यह मुख्य मार्ग गंदे पानी के भराव से भी अवरुद्ध हो चला है ।ग्रामीणों ने बताया कि शाम के समय से पानी की सप्लाई होती है तब पाइप लाइन से निकलने वाला ही है पानी कब्रिस्तान तक पहुंच जाता है जिससे हालात बारिश जैसे हो जाते हैं । ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या से जलदाय विभाग के कर्मचारियों को अनेकों बार अवगत करवा दिया है लेकिन इसके बावजूद भी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है । एक तरफ तो सैकड़ों लीटर पानी रोज यहां पर व्यर्थ बह रहा है वही ग्राम में लोगों को पीने का पानी तक नहीं मिल रहा है । इसके साथ ही सड़क भी गंदे पानी के इकट्ठे होने के चलते टूट रही है ।

Related Articles

Back to top button