राजस्थानी सेवा संघ मुम्बई के सौजन्य से भाजपा ने वितरण की रसद सामग्री
झुंझुनूं, भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष कमल कान्त शर्मा के नेतृत्व में ज़रूरतमंद गरीब परिवारों में 70 रसद सामग्री किट वितरण किए गए । जानकारी देते हुए भाजपा ज़िला प्रवक्ता कमल कान्त शर्मा ने बताया कि कोरोना रूपी वैश्विक महामारी के चलते सभी तरह के व्यापार व मजदूरी प्रभावित हुई है । मजदूरी करने वाले परिवारों के सामने आज भी शंकट मुँह खोले खड़ा है । इसको देखते हुए राजस्थानी सेवा संघ मुम्बई के उपाध्यक्ष बाबुलाल ढंढारिया के आर्थिक सहयोग से भाजपा द्वारा 70 किट सूखी रसद सामग्री के राणीशक्ति मन्दिर के पीछे कच्ची बस्ती में रहने वाले रंगला स्वामी परिवारों को वितरण किए गए। इस मौक़े पर राजेश तुलस्यान, सौरभ सोनी ने भी वितरण में सहयोग किया ।