झुंझुनूं, स्थानीय गणपति नगर स्थित राजस्थान पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय की खिलाड़ी छात्रा चन्द्रप्रभा का 19 वर्षीय माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयी जिला स्तरीय छात्र/छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता में छात्रा का वुशू खेल प्रतियोगिता में राज्य स्तर के लिए चयन हुआ। छात्रा ने एशियन पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय जयपहाड़ी में आयोजित 03 सितंबर से 07 सितम्बर 2023 आयोजित जिला स्तरीय वुषू खेल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर संस्था व जिलें का नाम रौशन किया है। चन्द्रप्रभा अब 13 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय वुशू खेल प्रतियोगिता में तपोदड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अजमेर में जिलें का प्रतिनिधित्व करेगी। इस अवसर पर छात्रा को विद्यालय स्तरीय पुरस्कार समारोह में सचिव इंजी पीयूष ढूकिया गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र व ट्रैक सूट प्रदान कर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य शुभकरण खीचड़ ने अपने उद्बोधन में खेलों के महत्व को समझाते हुए बताया की खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होता है तथा बौधिक क्षमता बढ़ती है। अतः खेल हमारे लिए आवष्यक है। एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय ने छात्रा को बधाई देकर उसके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की हैं।