चूरू, विधानसभा आम चुनाव 2023 के संबंध में अपने निहित स्वार्थ के लिए एसएमएस या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से आपत्तिजनक संदेश प्रेषित करने तथा आदर्श आचार संहिता व चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का उल्लंघन करके चुनाव प्रक्रिया को बाधित करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जायेगी।
जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीना ने बताया कि कोई भी नागरिक जो ऎसे आपत्तिजनक संदेश प्राप्त करता है, तो प्राप्तकर्ता प्रेषक के नंबर के साथ संदेशों को जिला पुलिस के वाट्सअप नंबर 9530419652, 8769629944 पर अग्रेषित कर शिकायत दर्ज करवा सकता है। ऎसे व्यक्तियों की शिकायत जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष के हेल्पलाईन नम्बर 01562-250921, 252023, 9530419651 पर भी दर्ज करवायी जा सकती है।