बाघोली, चंवरा मोरिन्डा सडक़ मार्ग पर स्थित दलित बस्ती भैरू कालोनी में पिछले ढ़ाई महिने से टंकियो में पानी नही आने से महिलाओं ने शुक्रवार सांय को आदिवासी नेता सुरेशमीणा के नेतृत्व में करीब तीन घंटे तक जमकर नारेबाजी की जलदाय विभाग के खिलाफ विरोध प्रर्दशन किया। तपती धूम में चंवरा – गुढ़ा सडक़ पर बैठकर धरना देकर खाली मटके फोड़कर विरोध जताया और कहा कि दलित बस्ती में करीब 250 की आबादी के बीच दो पेयजल के स्त्रोत है। जो ढ़ाई महिने से सूखे पड़े है। यहा के लोग तपती धूम में पास ही दूसरा गांव किशोरपुरा से पानी लाने को मजबूर हो रहे है। इस जगह पंचायत व जलदाय विभाग द्वारा टैंकरो की सप्लाई भी चालु नही है। रामस्वरूप मेघवाल ने बताया कि इस बारे में सरपंच को टंकियो में पानी डालने के लिए अवगत करवा दिया है। विरोध जताने वाले कमला देवी, विमला, बनारसी, सरोज, सुनिता, मंजू, अंचीदेवी, पवनकुमार, शंकरलाल, सरीता, मुकेश सहीत बड़ी संख्या में लोग मौजुद थे।