किये गए कार्यो को किया जायेगा याद
गुढ़ा गौड़जी [संदीप चौधरी ] चंवरा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच मैनेजर बृजेश मीणा का नागरिक अभिनंदन किया गया। आठ गांवो के प्रमुख लोगों द्वारा कस्बे की बैंक शाखा में आयोजित इस भव्य समारोह में शाखा प्रबंधक बृजेश मीणा का उल्लेखनीय कार्यों के लिए साफा व माला पहनाकर गुलदस्ता भेंट कर सम्मान किया गया। इस मौके पर आदिवासी श्री मीन सेना के प्रमुख सुरेश मीणा ने कहा कि आठ गांवो के केंद्र बिंदु चंवरा को सेंट्रल बैंक को बुलंदियों तक पहुंचाने का श्रेय मीणा को ही जाता है.उन्होंने कहा कि मीणा के द्वारा किए गए उपभोक्ताओं के हित के कार्यों के लिए इन्हें कई बार बेस्ट मैनेजर का प्रदेश स्तर पर अवार्ड मिल चुका है। बृजेश मीणा मूल निवासी अलवर जिले के रैनी पंचायत समिति के आदवाडी ग्राम पंचायत के रहने वाले हैं। इन्होंने 17 दिसंबर 2014 को जब पहली बार ड्यूटी ज्वाइन की थी तो यहां पर किराए के दो मकानों में बैंक शुरू किया था आज यही ब्रांच शानदार एयर कंडीशनर में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के रूप में तब्दील हो गई है जिसमें क्षेत्र के सबसे अधिक उपभोक्ता ग्राहक हैं। कार्यक्रम में नवनियुक्त ब्रांच मैनेजर विकास गुप्ता आदिवासी श्री मीन सेना के प्रमुख सुरेश मीणा किशोरपुरा, पूर्व शिक्षा अधिकारी हमीर सिंह शेखावत, महावीर सिंह शेखावत, ककराना सरपंच शीशराम खटाना, राजवीर खटाना, संपत सिंह, विजेंद्र सिंह नेवरी, पाबू दान सिंह, जेपी सैनी, इकरामुद्दीन कुरेशी, ग्रामसेवक शक्ति मीणा, प्रताप सिंह, पप्पू सिंह गुर्जर, नरेश कुमार शर्मा, राजेश खटाना, मुकेश मीणा, पृथ्वी सिंह, सुबेदार बलवीर सैनी सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।