लियो क्लब, कमांडो डिफेंस अकैडमी व रॉयल इन होटल के सदस्यों ने
सीकर, आज पावरफिट जिम, सीकर संदेश एवं लियो क्लब सीकर,कमांडो डिफेंस अकैडमी व रॉयल इन् होटल के सदस्यों ने मिल हर्ष पर ट्रैकिंग कर वहां कचरा इकट्ठा किया एवें साफ सफाई कर क्लीन सीकर ग्रीन सीकर का संदेश दिया| पावरफिट जिम, सीकर संदेश एवें लियो क्लब सीकर की अगुवाई में हुए इस कार्यक्रम में 100 से अधिक लोगों ने भाग लिया |गौरतलब है की पिछली बार हुई ट्रैकिंग में अतिरिक्त कलेक्टर जयप्रकाश जाजड़ा ने हर्ष पर क्लीनिंग ड्राइव करने के लिए विशेष अपील की थी। सीकर संदेश से संपादक दिनेश शर्मा ,पावरफिट के सीनियर मैनेजर राम तिवाड़ी एवें लियो क्लब सीकर से सचिव अंकुश भार्गव ने बताया की इस कार्यक्रम का मकसद हर बार की तरह शहर वासियों को फिटनेस के प्रति जागरूक करने का तो था ही, साथ ही इस बार स्वच्छ भारत की थीम लिए “क्लीन सीकर ग्रीन सीकर” के तहत मेंबर्स की और से हर्ष पर सफाई भी की गई एवें 12 बड़े कचरे के बैग भरे | कार्यक्रम में इस बात पर विशेष जोर दिया की सफाई और फिटनेस एक दूसरे की पूरक है,जो एक दूसरे के बिना अपूर्ण है | ट्रैकिंग जिसमें पहाड़ को पैदल रास्ते के माध्यम से चढ़ना होता है, इसे लेकर युवा सदस्यों खासा जोश रहा।