चौथी पीढ़ी से भारतीय डाक सेवा में कार्यरत
दांतारामगढ़,[लिखा सिंह सैनी] चौथी पीढ़ी से भारतीय डाक सेवा में कार्यरत घाटवा का सिंगोदिया परिवार ब्रिटिश सरकार के समय से सरकारी सेवा में रहते हुए आजाद भारत की सरकार में भी सेवारत हैं। भारतीय डाक विभाग में तीस के दशक में मानाराम सैनी ( सिंगोदिया )ने ब्रिटिश सरकार के समय से बतौर पोस्टमैन सेवाएं देना प्रारम्भ की थी। मानाराम के सात पुत्रों में से चार पुत्र सरकारी सेवा में थे। डालूराम व मांगूराम स्वास्थ्य विभाग में व सबसे छोटे पुत्र गुमानाराम विद्युत विभाग में एवं सबसे बड़े पुत्र सुरजाराम भारतीय डाक विभाग में पोस्टमेन थे एवं इनके पुत्र सुवालाल सैनी भी डाक विभाग में पोस्टमास्टर के पद से 2013 में खाचरियावास से सेवानिवृत हुए। सुवालाल घाटवा पंचायत के 2015 में निर्विरोध उपसरपंच बने। सेवाभावी, समाजसेवी, सामाजिक कार्यकर्ता सुवालाल सैनी का 17 अप्रैल 2018 को आकस्मिक निधन हो गया, जिनकी आज पुण्यतिथि हैं। सुवालाल के तीन पुत्र हैं जिनमें बड़े पुत्र राजेंद्र प्रसाद ने भारतीय सेना के डाक विभाग में वारंट ऑफिसर के पद पर कार्यरत रहते हुए भारतीय शांति सेना में साऊथ अफ्रीका में भी सेवाएं दी एवं वर्तमान में भारतीय डाक विभाग सीकर में निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। दूसरा पुत्र मूलचंद सेना के डाक विभाग पंजाब में वाहन चालक के पद पर कार्यरत है व तीसरा पुत्र रामनिवास भारतीय सेना के डाक विभाग नागपुर में वारंट ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। इनके अलावा कालूराम के दो पुत्रों में से हीरालाल डाक विभाग से सेवानिवृत्त हो चुके हैं एवं राधेश्याम भारतीय डाक विभाग घाटवा में कार्यरत हैं। डाक विभाग के अलावा सुरेश कुमार विद्युत विभाग, रामलाल शिक्षक बजरंग लाल रेलवे, गिरधारी लाल राजस्थान पुलिस में व अंजली कोर्ट में कार्यरत हैं। परदादा की विरासत को संभाले हुए आज चौथी पीढ़ी भी उसी विभाग में कार्यरत हैं।