कोरोना महामारी को देखते हुए
बावड़ी,[अरविन्द कुमार] राजस्थान समेत पूरा देश कोरोना के संकट से जूझ रहा है और पुलिस लगातार शहर और गांव के चौक-चौराहों पर दिन रात निगरानी करते हुए लोगों को घर में रहने की समझाइश कर रही है। कोरोना महामारी को देखते हुए सीकर जिले के खंडेला विधानसभा क्षेत्र के बावड़ी ग्राम में पुलिस बल के साथ पूर्व सैनिकों ने भी सड़कों पर उतर कर कोरोना महामारी से लड़ने की कमान संभाल ली है। बावड़ी गांव में पूर्व सैनिक और ग्रामीण बावड़ी बस स्टैंड पर पुलिस के साथ ड्यूटी कर रहे हैं। सरपंच पति पूर्व सैनिक बीरबल सिंह बाजिया ने कहा कि कोरोना की लड़ाई किसी सरहद पर रक्षा करने और लड़ाई लड़ने से कम नहीं है। जिस तरह डॉक्टर, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी और पत्रकार बिना अपने जीवन की परवाह किए बगैर काम कर रहे है, उन्हें देखकर हमें आगे आकर हाथ बंटाने का ख्याल आया। तथा बावड़ी पंचायत के सभी रिटायर्ड फौजियों का संगठन बनाकर पुलिस के साथ ड्यूटी करने का निर्णय लिया। सरपंच प्रतिनिधि कैलाश बाजिया ने कहा कि पूर्व सैनिकों एवं ग्रामीणों द्वारा गांव के बाहर से आने व जाने वाले ग्रामीणों की एंट्री रजिस्टर में की जाएगी तथा गांव के ग्रामीणों को इमरजेंसी होने पर ही गांव से बाहर जाने दिया जाएगा। रींगस डिप्टी बलराम सिंह मीणा ने पूर्व सैनिकों की सराहना की।