ताजा खबरसीकर

मेडिकल स्टाफ के लिए निशुल्क आवास भोजन नाश्ता चाय पानी की व्यवस्था करवाई उपलब्ध

रिद्धि सिद्धि गार्डन की मंजू देवी बिजारणिया ने

सीकर,[राकेश कुमावत] जिले के पलसाना कस्बे में जनता कर्फ्यू के बाद मेडिकल स्टाफ के आवागमन की सुविधा बंद होने के बाद रिद्धि सिद्धि गार्डन की मंजू देवी बिजारणिया ने राष्ट्रीय राजमार्ग 52 भदाला की ढाणी बाईपास के पास अपनी होटल रिद्धि सिद्धि गार्डन में पलसाना के राजकीय सामुदायिक हॉस्पिटल में काम करने वाले मेडिकल स्टाफ के लिए आवास भोजन नाश्ता चाय पानी की सभी व्यवस्था निशुल्क उपलब्ध कराई है । मंजू देवी का कहना है कोरोना वायरस महामारी में अपनी जान को जोखिम में डालकर घर परिवार से दूर रहते हुए सिपाही की तरह से अपनी सेवा को अंजाम दे रहे ऐसे चिकित्साकर्मियों के लिए सुविधा उपलब्ध कराना गर्व की बात है। अपनी ड्यूटी करने के बाद होटल में पहुंचे मेडिकल स्टाफ से जब बात की गई तो बताया कि घर परिवार की तरह से सब सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। गौरतलब है कि पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पलसाना के लोगों में भय काफी बढ़ गया था। यहां मेलनर्स हुकमाराम, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सुनीता पाराशर, सुशीला, सरोज, अनिल कुमार, रोशन लाल सहित करीब आधा दर्जन मेडिकल स्टाफ पिछले 25 दिन से रुके हुए हैं।

Related Articles

Back to top button