मौके पर पहुंच कर गाय को उपचार देकर बचाया
पलसाना,[राकेश कुमावत] सीकर जिले के पलसाना कस्बे में बस स्टैंड पर लॉक डाउन के चलते आवारा पशुओं को खाने के लिए खाद्य सामग्री नहीं मिलने के कारण एक गाय के द्वारा प्लास्टिक खा जाने के कारण मुंह से झाग आने लगे और बुरी तरह से बीमार हो गई। और पिछले 2 दिन से राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ी रही किसी ने डॉक्टर नरेंद्र कुमार मेहता को सूचना दी। डॉक्टर ने मौके पर पहुंचकर गाय को प्राथमिक उपचार देकर इलाज किया और उन्होंने हिदायत के आसपास में पड़ी हुई पॉलीथिन थैलियों को नष्ट कर दिया जाए ताकि आवारा पशु इनको नहीं खाए। आवारा पशुओं के द्वारा लॉक डाउन के दौरान खाने के लिए खाद्य सामग्री नहीं मिलने से आवारा पशु के पेट हाथों में पॉलिथीन की थैलियां जम जाने से यह हालात हो जाते हैं।