ताजा खबरसीकर

दांता कस्बे में दुकानों का किया औचक निरीक्षण

प्रतिबंधित सामान रखने पर एक दुकानदार पर की गई कार्यवाही

दांतारामगढ़,[नरेश कुमावत] वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर किए गए लॉक डाउन में दुकानदारों द्वारा कालाबाजारी करने की सूचनाओं के बाद प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है। इसी कड़ी में दांतारामगढ़ क्षेत्र में भी प्रशासन कालाबाजारी को लेकर मुस्तैद नजर आ रहा है और लगातार दुकानदारों पर निगरानी बनाए हुए हैं। बुधवार को उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रणवां, तहसीलदार गंभीर सिंह जाब्ते के साथ दांता कस्बे में दुकानों पर पहुंचकर औचक निरीक्षण किया जहां पर अधिकारियों को कई दुकानों पर रेट लिस्ट लगी हुई नहीं मिली जिस पर अधिकारियों ने दुकानदारों को फटकार लगाई। अधिकारियों के बाजार में पहुंचते ही दुकानदारों में हड़कंप सा मच गया और कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर कर नौ दो ग्यारह हो गए। वही एक दुकान प्रतिबंधित सामग्री मिलने पर दुकान के ऊपर प्रशासन ने कार्यवाही भी की। उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रणवां ने बताया कि कंट्रोल रूम पर सूचनाएं प्राप्त हो रही है कि दांता कस्बे में कई दुकानदार कालाबाजारी कर रहे है व गुटखा, बीड़ी सिगरेट बेचने की सूचना भी प्राप्त हुई जिसको लेकर आज यह कार्रवाई की जा रही है और एक दुकान पर प्रतिबंधित सामान मिलने पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही भी की गई है। उपखंड अधिकारी ने समस्त क्षेत्रवासियों से निवेदन किया है कि अगर कोई भी दुकानदार कालाबाजारी करता हुआ दिखे तो उसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें जिस पर तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button