राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के तत्वावधान में
झुंझुनू, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के तत्वावधान में 7 दिवसीय बीएसटीसी स्काउट गाइड प्रशिक्षण एवं निपुण रोवर रेंजर जांच शिविर का शुभारम्भ ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ। सी.ओ.स्काउट महेश कालावत ने बताया कि स्काउटिंग गाइडिंग चरित्र निर्माण की कार्यशाला है। यहां बालक-बालिकाओं का सर्वागींण विकास होता है। इस दौरान सीओ गाइड सुभिता गिल ने बताया कि इस शिविर में, आर.आर.मोरारका कॉलेज से 13 रोवर , 5 रेंजर नेतराम मेघराज महिला महाविद्यालय से, 11 रेंजर एवं रामादेवी पीजी कॉलेज मुकुन्दगढ़ से 6 रेंजर एवं मरूधर ऑपन रोवर क्रू झुंझुनूं से एक रोवर एवं माता केशरी देवी शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय राजोता खेतड़ी के 48 अध्यापक-अध्यापिकाऎं, स्काउट गाइड की विभिन्न विधाऎं, कौशल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। उन्होंने बताया कि शिविर में नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झण्डागीत, चिन्ह्,सैल्यूट, बायं हाथ मिलाना,दिशा ज्ञान,पायनियरिंग प्रोजेक्ट,कम्पास, प्राथमिक चिकित्सा, गांठे, लेसिंग, ध्वज शिष्टाचार, आपदा प्रबंधन सहित विभिन्न उपयोगी विषयों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सी.ओ.स्काउट महेश कालावत ने बताया कि प्रशिक्षण के उपरान्त सभी प्रशिक्षु अध्यापक-अध्यापिकाओं को राजकीय नौकरी मिलने के बाद अपने-2 विद्यालयों मेंं स्काउट गाइड गतिविधियों का संचालन करना होगा। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्धेश्य अपनी आन्तरिक शक्तियों को पहचान कर अपने आप को राष्ट्र के लिए सुयोग्य नागरिक बनाना है।
ये दे रहे हैं प्रशिक्षण- शिविर में वरिष्ट स्काउटर रामानन्द आजाद, रामदेव सिंह गढ़वाल, माता केशरी देवी शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय के व्याख्याता शीशराम आल्हा, विकास गुर्जर एवं सी.ओ.स्काउट महेश कालावत प्रशिक्षण प्रदान कर रहे है। तथा अमरचन्द बियाण, सीनियर रोवर मेट दिनेश कुमार एवं प्रेमसिंह सहयोग कर रहे है।