न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में
झुन्झुनूं, स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में प्रथम वर्ष की नवागंतुक छात्राओं के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पत्रकार एवं वरिष्ठ नेता अशोक सिंह शेखावत एवं विशिष्ठ अतिथि युवा नेता प्रमोद जानू थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने की। मुख्य अतिथि ने कहा कि महिलाओं व युवतियों को स्वयं के अधिकारों के प्रति सचेत रहना चाहिए व हर गलत चीज का प्रतिकार करना चाहिए। जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने बताया कि महिला शिक्षा में अग्रणी झुन्झुनूं जिले में समाज, राजनीति, चिकित्सा हर क्षेत्र में महिला आगे हैं। संस्था सचिव पीयूष ढूकिया ने युवाओं को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। संस्थान संरक्षिका विनोद ढूकिया ने नवागंतुक छात्राओं का स्वागत किया व उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कैटवॉक, विचार-अभिव्यक्ति, गुब्बारे फुलाने आदि चरणों को पार करते हुए छात्रा चारु ने मिस फ्रेशर का खिताब जीता। पूर्व मिस फ्रेशर उमा ने चारु को ताज पहनाकर स्वागत किया तथा कनिष्का मिस ब्यूटी व आंकाक्षा ने मिस पर्सनाल्टी का खिताब जीता। मंच संचालन खुशी जांगिड़ व महिमा ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय उपप्राचार्या पिंकेश, डॉ. शिखा सहाय, इंजी. ज्योति ढूकिया, अभिभावक, व्याख्यातागण व छात्राऐं उपस्थित थी।