ताजा खबरसीकर

अनुसूचित जाति वित्त व विकास आयोग अध्यक्ष डॉ. यादव ने सर्किट हाउस में की जनसुनवाई

विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये

सीकर, राजस्थान अनुसूचित जाति वित्त व विकास आयोग अध्यक्ष डॉ. शंकर यादव ने शनिवार को सर्किट हाउस में आमजन की समस्याएं सुनी व विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में फीडबैक लिया। इस अवसर पर डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। आवश्यकता इस बात की है कि जरूरतमंद तक उनका लाभ पहुंचाने के लिए उनकों जागरूक किया जाये। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे इन योजनाओं का समुचित प्रचार-प्रसार करें, ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचना सुनिश्चित हो। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे इस तरह की योजनाओं के प्रस्ताव देवें ताकि क्षेत्र की भोगौलिक स्थिति के अनुसार लोगों को योजनाओं का व्यावहारिक रूप से अधिकाधिक लाभ मिले। ओमप्रकाश राहड़ सहायक निदेशक सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग ने जिले में योजनाओं के दिए जा रहे लाभ के संबंध में अवगत करवाया।

Related Articles

Back to top button