ताजा खबरशिक्षासीकर

छात्राओं को बांटे गार्गी पुरस्कार

नोबल एकेडमी सीनियर सेकेंडरी विद्यालय में

सीकर, [नरेश कुमावत] दातारामगढ़ नोबल एकेडमी सीनियर सेकेंडरी विद्यालय में आज शुक्रवार को ब्लॉक स्तरीय गार्गी पुरस्कार एवं बालिका प्रोत्साहन सम्मान समारोह आयोजित किया गया। ब्लॉक क्षेत्र की 1577 बालिकाओं को बालिका शिक्षा फाउण्डेशन की ओर से दिए जाने वाले गार्गी पुरस्कार एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार राशि के चैक वितरित किए गए। इस कार्यक्रम शुभारंभ माँ सरस्वती दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी संतोष शर्मा,जिला अध्यक्ष निजी शिक्षण संघ सीकर बीएल रणवा, जिला परिषद सीओ जेपी बुनकर ,व विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त ब्लॉक प्राथमिक शिक्षा अधिकारी नानूराम फल्डोलिया,गोशाला अध्यक्ष शंकर लाल मोहनपुरिया , कृषि वैज्ञानिक पदम् अवार्ड सुंडा राम वर्मा, विकास अधिकारी दुर्गा ढाका, उपप्रधान बसंत कुमावत थे। नोबेल एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक पूरण मल नागौरा धर्मेंद्र विद्यार्थी द्वारा सभी अतिथियों का माला व साफा पहनाकर सम्मान किया गया। धर्मेंद्र विधार्थी ने बताया कि सरकार की ओर से इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बेटी बचाओ बेटी पढाओ कार्यक्रम चलाकर बालिकाओं को जन्म से लेकर उसकी शिक्षा व विवाह तक अलग-अलग योजनाओं के तहत प्रोत्साहन राशि दी जाती है। उन्होंने बालिकाओं व अभिभावकों से ऐसी योजनाओं की समय समय पर जानकारी प्राप्त कर उनका लाभ अर्जित करने का आह्वान किया तथा सभी बालिकाओं को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम संचालन मूलचंद भार्गव ने किया था। इस मौके पर दांतारामगढ़ निजी शिक्षण संघ अध्यक्ष सागर मल बाजिया, बजरंग लाल ,ओमप्रकाश स्वामी, पूरण मल नागौरा, धर्मेंद्र विधार्थी, दांतारामगढ़ आर्यन पीजी महाविद्यालय निदेशक भँवर लाल मुवाल,समस्त विद्यालय स्टाफ निजी स्कूल निदेशक सहित अनेक लोग उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button