उतरी पश्चिम रेलवे मंडल जीएम ने
पलसाना, [राकेश कुमावत ] रेलवे स्टेशन पर आज शुक्रवार दोपहर बाद रेलवे जीएम ,सीआरएस, डीआरएम सीकर से जयपुर जाते समय पलसाना रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। महाप्रबंधक का पलसाना पहुंचने पर स्थानीय सरपंच रूप सिंह शेखावत ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया फिर जीएम ने गैंग टूल रूम नंबर 33 का फीता काटकर उद्घाटन किया। स्टेशन पर उत्तर पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक जयपुर को फुट ब्रिज निर्माण एवं ट्रेनों के ठहराव सहित पांच सूत्री मांगों से विवेकानंद युवा संगठन पलसाना एवं ग्राम पंचायत पलसाना सरपंच द्वारा अवगत करवाया गया। वर्तमान में लोग पड़ोस के खातेदारों की भूमि से होकर आवागमन कर रहे हैं लेकिन कई बार भूमि मालिकों की ओर से रास्ता बंद कर दिया जाता है ऐसे में इस सड़क मार्ग के स्थाई रास्ते को तैयार करवाकर इन गांव के लोगों को राहत प्रदान करें। ऐसी समस्याओं के बारे में समस्त ग्रामवासी पलसाना की ओर से भी ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान पलसाना ,अजबपुरा, जुरथरा, सुन्दरपुरा सहित कई गांव के सरपंच व ग्रामीण मौजूद थे।